Bijasan Mandir बिजासन माता का मंदिर

इंदौर में माता के मंदिरों में बिजासन माता का मंदिर का अपना अलग महत्व है यह इंदौर एयरपोर्ट के पास स्थित है यहाँ वैष्णो देवी कि मूर्तियों के समान पत्थर कि मुर्तिया है यह मूर्तिया कब से यहाँ है इस बात का कोई एतिहासिक प्रमाण नहीं है मंदिर के पुजारियो के अनुसार कई सेकडो सालो से यह मुर्तिया स्थापित है | 
माना जाता है कि पहले यहाँ होलकर शिकार करने हेतु आया करते थे तब शिकार करते हुए राजघराने के सदस्यों को यह मंदिर दिखाई दिया तत्पश्चात यहाँ 1920 में पक्का मंदिर स्थापित किया गया | यहाँ पर भक्तो कि भीड़ लगी रहती है और यहाँ आने वाले भक्तो का कहना है कि यहाँ मांगी मुराद अवश्य पूरी होती है | 
मंदिर के आँगन में एक तालाब भी है जहा पर स्पष्ट है मछलिया भी है | मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्त मछलियों को दाना भी खिलाते है वे मानते है कि दाना खिलाने से उनकी मुरादे माता अवश्य पूरी करेगी | सभी माता के मंदिरों कि तरह यह मंदिर भी टेकरी पर स्थित है और टेकरी से शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है यहाँ पास में ही जैन तीर्थ गोमटगिरी और ह्रींकारगिरी भी स्थित है जहा जैन मुनि चातुर्मास के समय पधारते है |

Post a Comment

Previous Post Next Post