क्या आपको पता है ६० के दशक के पहले इंदौर में केवल एक ही कन्या महाविद्यालय था जिसका नाम था शासकीय कन्या महाविद्यालय था फिर ६० के दशक में एक और कॉलेज की आवशयकता महसूस की गयी इसी कारण किला मैदान के महाविद्यालय जो की तब होलकर राज्य का किला हुआ करता था जहा पर घोड़ो के अस्तबल भी थे व बहुत बड़ा परिसर भी था इसी कारण यहाँ के रोड का नाम किला मैदान रोड पड़ा को कॉलेज के रूप में परिवर्तित किया गया व नाम रखा गया शाशकीय नूतन कन्या महाविद्यालय जिसे हम वर्तमान में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय के नाम से जानते है.