नवीन चित्रा सिनेमाघर

नवीन चित्रा सिनेमाघर

आपमें से बहुत से लोगो ने नवीन चित्रा सिनेमाघर का नाम सुना भी होगा और नहीं भी, पर में आप लोगो को बता दू नवीन चित्रा सिनेमा मल्हार गंज में था और यह कई इलाको से घिरा हुआ था जैसे बर्तन बाज़ार, सराफा बाज़ार, कपडा मार्केट इत्यादि. इस कारण यहाँ के लोग शहर के दूसरी और फिल्म देखने नहीं जाते थे और कोई भी फिल्म हो शहर से बाहर जाने से पहले यहाँ जरुर रूकती और करीब ७ दिनों तक यहाँ चलती |

आपको एक दिलचस्प बात और बता दू शायद यह एकलोता ऐसा सिनेमाघर था जहा पर अददा सिस्टम चलता था. आप जानते है हमें फिल्म देखने के लिए एक टिकेट दिया जाता है जिसमे दो पार्ट होते है इस सिनेमा में अगर आपको इंटरवल के बाद की फिल्म देखनी है तो आप किसी से भी उस समय की कीमत पर अददा खरीद कर फिल्म देख सकते थे और यदि आपने इंटरवल के बाद की फिल्म देख रखी है और पहले की फिल्म देखना है तो आप टिकट खरीद कर इंटरवल में उसे बेच सकते थे |

Post a Comment

Previous Post Next Post