अपने राम का निराला धाम

इंदौर शहर अपने आप में कई विशिष्टताए समेटे हुए है इन्ही विशेषताओ में एक मंदिर भी शामिल है | मंदिर का नाम है अपने राम का निराला धाम, परन्तु यह मंदिर सभी आम मंदिरों की तरह नहीं है यहाँ पर प्रवेश हेतु एक शर्त है आपको मंदिर में दर्शन हेतु 108 बार राम नाम लिखना होगा | यहाँ नाम लिखने हेतु एक पूर्व निधारित पर्चा दिया जाता है जिस पर 108 बार राम नाम लिखने के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलता है | इस मंदिर में पुरे परिसर में राम नाम या तो लाल रंग के पेंट से लिखा गया है या फिर इसे दीवारों पर उभारा गया है|
इस मंदिर में राम भगवान के साथ-साथ रावण की पूजा भी कि जाती है व रावण के अतिरिक्त शयनअवस्था में कुंभकरण, मेघनाथ और विभीषण की मूर्तियां भी हैं | यही सामने त्रिजटा, शबरी, कैकयी, मंथरा और सूर्पणखा की मूर्तियां स्थापित हैं और पास में अहिल्या, मन्दोदरी, कुन्ती, द्रौपदी और तारा की मुर्तिया स्थापित की गयी है |
ज्ञात हो इस मंदिर में दक्षिण की एक फिल्म My boss Bajrangbali (Hindi Version) (Telgu film Sri Anjaneyam, 2009) का शुरुवाती फिल्मांकन भी यहाँ हुआ है |
मंदिर की स्थापना 1990 में की गई थी और अब भी काम चल रहा है | मंदिर के संस्थापक, संचालक और पुजारी का एक तर्क यह भी है कि रामचरित मानस का हर पात्र पूजनीय है इसीलिए यहां भगवानों के साथ-साथ राक्षसों की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं, जिसे हमने कभी देखा नहीं उसकी बुराई करने का हमें कोई अधिकार नहीं है | महापंडित और ज्ञानी होने के नाते रावण हमेशा पूजनीय रहेगा |
मंदिर में कई उक्तिया लिखी हुई है जिनमे रावण की मूर्ति के पास सन्देश लिखा है कि हे कलियुग वासियो मुझे भस्म करना छोड़ दो और अपने भीतर के राग, द्वेष, अहंकार को भस्म करो |
यहीं शनि महाराज का संदेश भी लिखा है। इस बोर्ड के मुताबिक शनि महाराज कहते हैं कि हे कलियुग वासियो तुम मुझ पर तेल चढ़ाना छोड़ दो तो मैं तुम्हारा पीछा छोड़ दूंगा। यदि तुम 108 बार राम नाम लिखना शुरू कर दो तो मैं तुमको सारी विपत्तियों से मुक्त कर दूंगा।

हमने यहाँ कुछ ही तस्वीरे प्रकाशित की है चुकी इस मंदिर में प्रवेश सशर्त है सो आप स्वयं वह जाकर दर्शन का लाभ लेवे |

इस मंदिर तक पहुचने हेतु आपको बंगाली चौराहे से वैभव नगर की और जाना पड़ेगा | यही  आपको दूर से मंदिर का गुम्बद नजर आ जायेगा | यहाँ किसी से भी राम मंदिर के बारे में पूछने पर आपको कोई भी यहाँ की जानकारी दे सकता है |
Address : Kanadia Main Rd, Mitra Bandhu Nagar,
Keshav Nagar, Vaibhav Nagar Sector A,
Indore, Madhya Pradesh 452016
Map is given after Video


ram ka nirala dham, apne ram ka nirala dham

Post a Comment

Previous Post Next Post