नेहरु पार्क Nehru Park

नेहरु पार्क

नेहरु पार्क Nehru Park

इंदौर का नेहरु पार्क पहले बिस्को पार्क के नाम से जाना जाता था क्योकि इसे सर बिस्को के द्वारा बनवाया गया था होलकर राज्य में सर बिस्को गार्डेन superintendent के रूप में पदस्थ थे और उन्हें उस समय लालबाग, रेसीडेंसी उद्यान (Residency Garden ) के रखरखाव का जिम्मा सोपा गया | वे इंग्लॅण्ड (England ) के केम्ब्रिज युनिवेर्सिटी ( Cambridge University) के वनस्पति विज्ञानं विशेषज्ञ थे | पहले इस पार्क में फव्वारे भी हुआ करते थे जो कि अब नहीं है, इस पार्क में बच्चो की एक २ बोगी की ट्रेन भी चलाई जाती है आप लोगो ने भी कभी न कभी ट्रेन में सफ़र किया ही होगा जरुर किया होगा, वैसे ही यहाँ इस दो बोगी की ट्रेन तो चलाया जाता है इसका किराया भी काफी कम है तो आप जब भी कभी अपने बच्चो के साथ पार्क आए तो इस रेल का सफ़र जरुर कीजियेगा यह पार्क इंदौर रेलवे स्टेशन के काफी करीब है और B.S.N.L. ऑफिस के पास में है |
नेहरु पार्क

7 Comments

Previous Post Next Post