महारानी उषाराजे स्टेडियम- इंदौर

महारानी उषाराजे स्टेडियम, जी हा वही जो कुछ साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है | पहले इंदौर में नेहरु स्टेडियम में अन्तराष्ट्रीय मैच हुआ करते थे मगर उस मैदान के छोटे होने के कारण एक और नया स्टेडियम बनाया गया और उसका नाम इंदौर की होलकर रानी महारानी उषाराजे के नाम पर रखा गया. इस मैदान पर पहला अन्तराष्ट्रीय वन डे मेच 2006 में खेला गया | अन्तराष्ट्रीय मैचो के अलावा भी यहाँ कई घरेलु मैचो को खेला जाता है बल्कि यह मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम का घरेलु मैदान है | इस मैदान का अधिकार व् रखरखाव मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएसन (M. P. C. A.) करती है. यहाँ पहला अन्तराष्ट्रीय मैच 15 अप्रैल, 2006 को भारत और इंग्लॅण्ड के बीच खेला गया और भारत ने उस मैच को 5-1 से जीता था. इस मैदान की बैठक क्षमता अपेक्षाकृत कम है शायद इसलिए की इसे बने ज्यादा समय नहीं हुआ है | इस मैदान पर पहुचने के लिए निकटतम एयरपोर्ट देवी अहियाबाई होलकर एयरपोर्ट है जो की इस मैदान से 6.508 किलोमीटर की दुरी पर है

फ़िलहाल यहाँ पर 8 अक्टूम्बर, 2010 से इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के मध्य मैच चल रहे है |

और आखिर में एक और बात बताना चाहूँगा M.P.C.A.की बैठक में दिनांक 11-10-2010 को निर्णय लिया गया और इस स्टेडियम का नाम बदलकर होलकर स्टेडियम कर दिया गया.

इस मौके पर वहा युवराज सिंह भी मौजूद थे उन्होंने कहा "This stadium has been lucky for me and I hope to repeat my earlier performances here." " यह स्टेडियम मेरे लिए लकी है और में यहाँ मेरे पिछले प्रदशनो को दोहराना चाहूँगा."

इस समय मौजूद M.P.C.A. चेयरमेन और Union Minister of State for Commerce and Industry ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा :" यह एक एतिहासिक मैदान है जहा सी के नायडू और कई अन्य अन्तराष्ट्रीय खिलाडियों ने उम्दा प्रदशन किया है

2 Comments

Previous Post Next Post