Holkar College, Govt. Arts and Commerce College होलकर महाविद्यालय

Holkar College, Govt. Arts and Commerce College होलकर महाविद्यालय

Holkar College, Govt. Arts and Commerce College होलकर महाविद्यालय

Holkar College, Govt. Arts and Commerce College होलकर महाविद्यालय

होलकर महाविद्यालय (जिसे आज हम सभी इंदौर वासी होलकर विज्ञानं महाविद्यालय के नाम से जानते है ) की स्थापना 10 जून, 1811 में महाराजा शिवाजी राव होलकर द्वारा उनके पिताजी महाराज तुकोजी राव होलकर की स्मृति में की गयी  | इसकी स्थापना के बाद शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए | इसकी शुरुआत के समय कोई भवन नहीं था इस कारण से इसे महाराजा शिवाजीराव होलकर सिटी हायस्कूल के एक छोटे से कमरे में आठ छात्रों के साथ इस महाविद्यालय का आरम्भ किया गया | इसके प्रथम प्रधानाचार्य श्री ई. सी. कालमेंडले ( E. C. Mendale ) थे वर्ष 1894 में इसे स्वयं के भवन में ले जाया गया तथा एक वर्ष बाद शिक्षण शुल्क लिया जाने लगा जिसे दो वर्ष बाद बंद कर दिया गया | सन 1898-99 से शिक्षण शुल्क फिर से लिया जाने लगा |

Govt. Arts and Commerce College


यह 1904 तक कलकत्ता विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रहा उसके बाद इसे इलाहबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया और यह 1927 तक इसी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रहा किन्तु इसके बाद यह नवनिर्मित आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया | 1957 से यह विक्रम विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हो गया किन्तु 1964 में इंदौर विश्वविद्यालय बन जाने के बाद यह इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ( Affiliate) हो गया | सन 1985-86 में इसे राज्य सरकार द्वारा माडल कालेज घोषित किया गया | सन 1988 में इस कालेज को राज्य सरकार, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय व यु. जी. सी. ( U.G.C.) की सहमती से एक स्वनियंत्रित ( Autonomous ) कालेज घोषित किया गया |

पाठ्यक्रम में विज्ञान पाठ्यक्रम शामिल किये जाने किये गये तथा 1906 में इसे बी.एस.सी. (B. S. C.) उपाधि पाठ्यक्रम के लिए मान्यता प्राप्त हो गयी | इसी वर्ष सैनिक विज्ञान भी एक विषय के रूप में प्रारंभ किया गया |

सन 1961 में इस महाविद्यालय को दो भागो में बाट दिया गया जिसके फलस्वरूप शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ( Govt. Arts and Commerce College (G.A.C.C.) ) कि उत्पत्ति हुई और होलकर महाविद्यालय केवल विज्ञान महाविद्यालय के रूप में रह गया |

कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में कला ( आर्ट्स) एवम वाणिज्य ( कामर्स ) विषय के स्नातक एवम स्नाकोत्तर छात्रों के लिए इंदौर महाविद्यालय ( देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ) से सम्बद्ध है |  इस महाविद्यालय में विधि उपाधि के पाठ्यक्रम की भी व्यवस्था है |

होलकर महाविद्यालय में वर्ष 1953 से राष्ट्रीय छात्रसेना कि शुरुआत तथा बाद में 1958 तथा 1961 में क्रमश: एयर विंग तथा राष्ट्रीय छात्रसेना ( रायफल्स) कि भी शुरुआत कि गयी |

1 Comments

Previous Post Next Post