Mahalaxmi Mandir महालक्ष्मी मंदिर



इंदौर के ह्रदय स्थल राजवाडा के पास में प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर स्थित है |  सन 1832 में इस मंदिर का निर्माण मल्हारराव (द्वितीय) ने कराया था | 1933 में यह तीन मंजिल वाला मंदिर था परन्तु यह आगजनी के कारण तहस-नहस हो गया था, १९४२ में मंदिर का पुन: जीर्णोद्धार कराया गया था |
इस प्राचीन मंदिर में स्थित प्रतिमा का बहुत अधिक महत्व था  होलकर राज्य के समय रियासत के दफ्तर में प्रवेश करने के पहले इस मंदिर जाकर कर्मचारी और अफसर महालक्ष्मी माता के दर्शन जरुर करते थे | यहाँ श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता था परन्तु वर्तमान में महालक्ष्मी मंदिर में मुश्किल से दस-पंद्रह लूग ही खड़े रह पाते है फिलहाल मंदिर तीन की चद्दरो से ढका है पूरा मंदिर लकड़ी से बना है | इस मंदिर का अधिपत्य अभी खासगी ( देवी अहिल्या होलकर चेरिटिज़ ) ट्रस्ट के पास है और इसे पुरातत्व विभाग के द्वारा पुनरुद्धार की योजना भी है |


Post a Comment

Previous Post Next Post