होलकर और सिंधिया परिवार
वल्र्ड हैरिटेज डे विशेष - 250 साल पुरानी इमारत में छुपा है मालवा का स्वर्णिम इतिहास, मुस्लिम, राजपूत, मराठा और इतावली चारों स्थापत्य के मिश्रण वाली अनोखी ऐतिहासिक इमारत |
मालवा और होलकरों की बात हो तो इंदौर के राजबाड़े का जिक्र होना लाजमी है लेकिन क्या आप जानते हैं शहर की शान कहलाने वाले राजबाड़े ने अपने सीने में कितने दर्द छुपा रखे हैं। तीन बार आग की लपटों को सहन कर चुका ये भवन आज भी उस पहली आग से नहीं उबर पाया जो सिंधिया वंश ने होलकरों से दुश्मनी के चलते इस भवन में लगाई थी। राजबाड़ा की हालत यह हो गई है कि प्रशासन द्वारा लाख प्रयास के बाद भी इसको बचाना मुश्किल हो रहा है। थोड़े थोड़े समय के अंतराल में इसका कोई न कोई हिस्सा गिर जाता है और प्रशासन फिर इसकी मरम्मत में लगा रहता है।
मालवा और होलकरों की बात हो तो इंदौर के राजबाड़े का जिक्र होना लाजमी है लेकिन क्या आप जानते हैं शहर की शान कहलाने वाले राजबाड़े ने अपने सीने में कितने दर्द छुपा रखे हैं। तीन बार आग की लपटों को सहन कर चुका ये भवन आज भी उस पहली आग से नहीं उबर पाया जो सिंधिया वंश ने होलकरों से दुश्मनी के चलते इस भवन में लगाई थी। राजबाड़ा की हालत यह हो गई है कि प्रशासन द्वारा लाख प्रयास के बाद भी इसको बचाना मुश्किल हो रहा है। थोड़े थोड़े समय के अंतराल में इसका कोई न कोई हिस्सा गिर जाता है और प्रशासन फिर इसकी मरम्मत में लगा रहता है।